भारत सरकार के कथानुसार बढ़ते हुए इस कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर चाइनीज समानों का बहिष्कार करते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने चाइना से आने वाले समानो को टक्कर देने का बीड़ा उठाया है जिसमें कोरिया जिले dके अंतर्गत आने वाले खड़गवां जनपद पंचायत क्षेत्र में आदर्श गोठानो एवं विभिन्न क्षेत्रों व ग्रामो में एन.आर.एल.एम बिहान योजना अंतर्गत संचालित महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के त्यौहार रक्षाबंधन में स्थानीय थीम पर राखी बनाने का निमार्ण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बाजार में उपलब्ध समानो के साथ साथ गोबर, बांस, बीज की सहायता से खुशियां बिखेरने के लिए हस्तनिर्मित राखियां तैयार की जा रही है, जो कि बाजारों में कोरिया बिहान बंधन के नाम से उपलब्ध कराई जा रही है। इस निमार्ण कार्य के शुरुआती दौर पर समुह के द्वारा लागत राशि के रुप में पांच हजार रुपए लगा कर अपनी कार्य शैली व कमाई का सिलसिला जारी रखा हुआ है।