छत्तीसगढ

भारतीय जनता पार्टी चिरमीरी मण्डल द्वारा एस ई सी एल के जी एम कार्यालय का किया गया घेराव व धरना प्रदर्शन।

छत्तीसगढ

चिरमीरी/ कोरिया :- आज भारतीय जनता पार्टी चिरमीरी मण्डल द्वारा एस ई सी एल के जी एम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें यह आरोप लगाया गया कि जी एस ई सी एल चिरमीरी द्वारा डोमन हिल में निर्माण कार्य को अवैध बता कर 13 दुकानों में सिर्फ  3 दुकानों जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है को तोड़ा गया जो कि एक तरह से पक्षपात को दर्शाता है । 
आपको बताते चलें कि चिरमीरी नगर पालिक निगम होने के बाउजूद भी ज्यादातर भूमि एस ई सी एल द्वारा लीज पर ली गई है । जिस पर  लगभग सभी भूमि पर लोगो का अवैध कब्जा है । किंतु इस निर्माण कार्य को अवैध बता कर 13 दुकानों को नोटिस देकर सिर्फ 3 दुकानों को बुलडोजर द्वारा तोड़ा जाना समझ से परे है ।
पूर्व विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इस तरह की भेदभाव पूर्ण कार्यवाही  सरासर ना इंसाफी है और अगर सभी दुकानों पर समान रूप से कार्यवाही नहीं कि गई तो आगे भी इससे बड़ा धरना प्रदर्शन हमारे द्वारा किया जाएगा ।

Follow Us On You Tube