*वृध्दावस्था में माता-पिता पालन पोषण ना करने और प्रताड़ित कर जमीन को जबरन हड़पने वाले बुजुर्ग महिला के लड़के व बहू के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही आरोपीगण पर किया अपराध दर्ज।*
वृध्दावस्था में बच्चे माता पिता का सहारा होते हैं, परंतु कुछ बच्चे बुजुर्ग माता पिता का सहारा बनना तो दूर उनको प्रताडित कर उनकी आय के साधन जमीन पर भी जबरन कब्जा कर वेघर कर देते हैं ।
वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला थाना खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जिसमें एक लड़के बहू द्वारा अपनी बुजुर्ग माता की जमीन पर जबरन कब्जा कर उन्हें दर-बदर भटकने को मजबूर किया । वहीं थाना प्रभारी खिलचीपुर, जिला राजगढ़ एवं उनकी टीम द्वारा अपराधी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।
दिनांक 30/03/2022 को फरियादिया रोडीबाई पति स्व. जगन्नाथ वर्मा उम्र 65 साल निवासी ग्राम जैतपुरा खुर्द ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट कि, मैं ग्राम जैतपुरा खुर्द रहती हू। बद्ध हू काम करने में असमर्थ हू। मेरे दो लडके राधेश्याम वर्मा व रामबाबू वर्मा है । जिनकी शादी हो चुकी है। मेरा लडका राधेश्याम वर्मा छोटे लडके रामबाबू के साथ लडाई झगडा करता था तो वह शादी के बाद से ही अपनी ससुराल पचोर चला गया वही पर रहता है। मेरे नाम पर 02 बीघा जमीन है जो मेरे लडके राधेश्याम वर्मा व उसकी पत्नी अयोध्याबाई वर्मा ने मुझसे कहा कि हम तेरी देखभाल करेंगे व अपने साथ रखेंगे तू जमीन हमे दे दे तो मैंने जमीन जोतने के लिये राधेश्याम को दे दी। कुछ दिन बाद मेरे लडका का प्रधानमंत्री आवास योजना में घर बन गया तो मेरा लडका राधेश्याम व बहू अयोध्याबाई उसमें रहने चले गये और मुझे कच्चे घर में अकेली छोड दिया और मुझे अपने साथ रखने से मना कर दिया। परसो में मेरे लड़का राधमेश्याम व बहू अयोध्याबाई के पास गई और मैंने उनसे बोला की मेरी उम्र ज्यादा हो गई है तुम मुझे अपने साथ रखलो तुम मेरी जमीन भी जोत रहे हो मेरी देखभाल करो तो दोनों ने मुझे साथ रखने से मना कर दिया। मेरा लडका व बहू मेरे हिस्से की 02 बीघा जमीन भी जोत रहे है और मुझे खाने पीने को भी कुछ नहीं देते व साथ में भी नहीं रख रहे है। में इनलोगों से काफी परेशान हूं मेरे खाने पीने का कुछ इन्तजाम व मेरा कोई आश्रय नहीं है। मेरे लडका राधेश्याम व बहू अयोध्या बाई मुझे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है और न ही मुझे खाना पीना देने को तैयार है। मैं व मेरे लड़का व बहू से प्रताडित हो चुकी हूं। मैंने सारी घटना गांव के पटेल हजारीलाल दांगी को बताई है। सो रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जावे रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 155/2022 अभिभावक एवं वरिष्ट नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधि. 2007 की धारा 24 पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी खिलचीपुर एवं उनकी टीम की रही