संजीव सिंह
सोनहत - पजेटिव मरीज जनपद का पिओ बताया जा रहा कई लोगों से हुआ सीधा संपर्क प्रशासन की बड़ी लापरवाही अभी तक नहीं बनाया कन्टेनमेंट जोन,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पजेटिव व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री रायपुर की है और प्रशासन की लापरवाही से उक्त व्यक्ति का कई सरकारी कर्मचारियों से हुआ सीधा संपर्क मामले को दबाने का किया जा रहा प्रयास कोरोना काल में जनपद सीईओ के द्वारा बार बार मीटिंग रखना और इसी क्रम में कल भी मीटिंग रखी गई थी और पजेटिव व्यक्ति कल भी मीटिंग में शामिल था स्वास्थ्य विभाग भी कर रहा लापरवाही क्षेत्र में मचा हड़कंप।प्रशासन की बड़ी लापरवाही अभी तक नहीं बनाया कन्टेनमेंट जोन जानकारी नहीं होने के कारण आम लोग बेखौफ कर रहे आना जाना।