none

गलवान वैली झड़प अमिताभ, अक्षय, अजय, ऋतिक समेत कई सेलेब्स ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, अनुष्का बोलीं- हर सैनिक की मौत निजी महसूस होती है

none

लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार शाम चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताते हुए शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, अनुष्का शर्मा, तमन्ना भाटिया, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकारों ने ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं बताईं।

महानायक अमिताभ बच्चन ने किए अपने ट्वीट में लिखा, 'ज़रा आँख में भर लो पानी; जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो क़ुर्बानी.. उन्होंने हमारे देश की रक्षा करने और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों को सलाम, जय हिंद'

अनुष्का बोलीं- हर शहादत निजी लगती है

अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'एक सैनिक की बेटी होने के नाते, एक सैनिक की मौत हमेशा तकलीफदायक होती है और व्यक्तिगत महसूस होती है। उनके जीवन का बलिदान और उनके परिवारों का बलिदान हमेशा एक खालीपन छोड़ जाता है। मैं शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और वीरों के शोक संतप्त परिवारों के लिए शक्ति की प्रार्थना करती हूं।'

अक्षय कुमार बोले- हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे

अक्षय कुमार ने लिखा, 'गलवान वैली में हमारे बहादुरों की मौत से गहरा दुख पहुंचा। राष्ट्र के प्रति अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उनके परिवारों के प्रति मेरी ओर से हार्दिक संवेदना।'

अजय देवगन ने भी श्रद्धांजलि दी

अजय देवगन ने लिखा, 'हर उस सैनिक को सलाम, जिसने भारत की सीमा और सम्मान की रक्षा करते हुए अपना जीवन लगा दिया। जय जवान, जय भारत, बहादुर दिलों को श्रद्धांजलि। मेरी भावनाएं इस समय आपके परिवारों के साथ हैं। #गालवनवैली#भारतीयसेना'

ऋतिक बोले- मेरा दिल बैठ गया

ऋतिक रोशन ने लिखा, 'जब मुझे लद्दाख में गई जानों और वहां उस अशांति जिसका हम सामना कर रहे हैं, उसके बारे में पता चला तो मेरा दिल बैठ गया। हमारा बचाव जमीनी स्तर पर काफी बड़ा है। कर्तव्य निभाते हुए जो शहीद हो गए, उन्हें मेरा सर्वोच्च सम्मान। उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं और प्रार्थनाएं। दिवंगत और जीवित लोगों को शांति मिले।'

 

Follow Us On You Tube