कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने किया
छात्र-छात्राओं से केरियर संवाद
ऑनलाईन संवाद के दौरान सफलता के बताए गुर,
राजगढ़ 23 दिसम्बर, 2021
जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी विद्यालय में केरियर मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शालाओं के प्रशिक्षित दो कैरियर काउंसलरों द्वारा छात्र-छात्राओं को विविध क्षेत्रों में अपना केरियर बनाने के विकल्पों के बारे में बताया गया।
केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के क्रम में आज कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिला स्तरीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन केरियर संवाद किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं के द्वारा केरियर बनाने संबंधी प्रष्नों पर चर्चा की गई। केरियर संवाद के माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनवास के छात्र भूपेन्द्र कुमार प्रजापति ने आई.एस. बनने के लिए किस प्रकार से तैयारी की जाए ? तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोर की छात्रा मोना राजपूत एवं शासकीय हाईस्कूल बामलाबे की अंजली सिसोदिया द्वारा न्यायाधीष बनने के लिए किस विषय से अध्ययन कर इसकी तैयारी की जाए ? इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र अभय सौजनिया जिन्होंने की एन.डी.ए. की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तथा आगे की परीक्षाओं के लिए किस प्रकार तैयारी की जाए ? छात्र सागर गुर्जर द्वारा इंजीनियर करने के पष्चात यू.पी.एस.सी. परीक्षा की तैयारी किस प्रकार की जाए ? विषयों पर विस्तार से कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा चर्चा कर मार्गदर्षन प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि विविध क्षेत्रों में केरियर बनाने की तैयारी के पूर्व संबंधित परीक्षाओं के लिए किस प्रकार की योग्यता, विषय की आवष्यकता होती है तथा अपनी रूचि, मेहनत करने की क्षमता, पाठ्यक्रम, वर्तमान समय में प्रष्नों का डिजाइन किस प्रकार का है, आदि पहलूओं को ध्यान में रखकर दृढ़ निष्चय का संकल्प लेकर अपना शतप्रतिशत लगाकर अगर कोई भी तैयारी की जाए तो उसे सफलता अवष्य मिलती है। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता टिप्स भी दिए गए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसौरिया, आर.एम.एस.ए. श्री मनीष शर्मा, संस्था प्राचार्य श्री एम.के. गुप्ता, केरियर काउंसलर श्री मुकेश पिपलोटिया, श्री अशोक सौजनिया, श्री राजेश शर्मा तथा श्री अब्दुल फहीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेष पिपलोटिया द्वारा किया गया।