none

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सक्सेना बने ब्यावरा मीडिया क्लब के अध्यक्ष

none

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सक्सेना बने ब्यावरा मीडिया क्लब के अध्यक्ष


ब्यावरा शहर के रेस्ट हाउस में शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार गोपीलाल चौहान की अध्यक्षता में ब्यावरा मीडिया क्लब की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रिंट इलेक्ट्रिक सहित अन्य मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकारों को कवरेज करने में आने वाली विभिन्न परेशानियों को प्रमुखता से रखा गया जिस पर सभी पत्रकारों ने एक राय होकर पत्रकारों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान तथा स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति की सुरक्षा को कायम रखने हेतु एकजुटता का परिचय देते हुए मीडिया क्लब का गठन कर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सक्सेना को मीडिया क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को जोड़ने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को आने वाली समस्याओं समाधान और आगामी बैठक में कार्यकारिणी के गठन सहित मीडिया क्लब के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गोपीलाल चौहान, मुकेश सक्सेना, गोविंद सोनी, हरिशंकर चौरसिया, विनोद शर्मा, कृष्ण मोहन लववंशी, बृजेश त्रिवेदी, रोहित मेवाड़े, नितेश सोनी, जितेंद्र सिलावट, विमल शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Follow Us On You Tube