छत्तीसगढ

मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर

छत्तीसगढ

सत्येन्द्र सोनी की रिपोर्ट

सूरजपुर / रामानुजनगर सूरजपुर जिले में नशीली पदार्थो के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु, चलाए जा रहे अभियान के तहत नशीली पदार्थों के गोरखधंधे पर लगातार सतत निगाह रखने एवं नकेल कसने हेतु अभियान चलाया जा रहा है ‌‌। बताया जा रहा है कि ,थाना रामानुजनगर क्षेत्र में लगातार कोरिया जिला से नशीली दवाइयों को लाकर नव युवकों से बिक्री कर नशे का आदि बनाने के संबंध में लगातार शिकायत होने पर 23 जुलाई को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कोरिया जिले से एक सफेद रंग की 800 कार से दो लोग नशीली दवाइयों को लेकर बिक्री करने  ग्राम माजा की ओर आ रहे हैं। मुखबिर  की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के रेट कार्यवाही हेतु ग्राम माजा की ओर पुलिस टीम रवाना होकर यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंचे। मुखबीर के बताए अनुसार सफेद रंग की 800 कार को रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम मो, इमरान पिता मों, इरफान जाति मुसलमान उम्र 23 वर्ष , प्रवीण कुमार प्रजापति पिता तेजी राम उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी बैकुंठपुर बाजार पारा थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ का होना बताया, तथा सहमति तलाशी के दौरान एक काले रंग के बैग के साथ लाल रंग के झोला में आर सी कफ सिरप 55 नग,  स्पास्मो प्रॉक्सीवन कैप्सूल 864 नग,  2 नग मोबाइल, कुल कीमत 64594 रुपए सहित एक 800 मारुति कार को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस अपने कब्जे में  लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध एनडी पीएस एक्ट के तहत समस्त नियमों का पालन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Follow Us On You Tube