भोपाल

राजधानी में कोरोना के 2338 केस भोपाल में आज 51 संक्रमित मिले, भिंड से आए एसएएफ के 5 जवान और संक्रमित पाए गए

भोपाल

बुधवार को भोपाल में 51 नए मामले सामने आए। इसमें बिजली कंपनी के मैनेजमेंट के हेड ऑफिस में 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, सेल टैक्स दफ्तर के 3, भिंड से कोरोना ड्यूटी पर आए विशेष सशस्त्र बल के 5 जवान फिर से पॉजिटिव मिले। बुधवार को मंत्रालय (वल्लभ भवन) में ऊर्जा विभाग में अटैच कंसलटेंसी के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। संक्रमितों की संख्या 2338 हो गई है। वहीं, अब तक भोपाल में 73 लोगों की मौत हो चुकी है।

इधर, हमीदिया अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसमें राहत की बात ये रही कि विधायक के संपर्क में आने वाले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने हैं, जिसमें मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर मतदान किया जाएगा। चर्चा है कि चुनाव आयोग विधायक कुणाल चौधरी को पीपीई किट पहनाकर वोटिंग कराएगा। 

मंत्रालय में तीन कर्मचारी हो चुके हैं पॉजिटिव 
मध्य प्रदेश मंत्रालय में ऊर्जा विभाग में अटैच कंसलटेंसी के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्रालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी दिया है। यहां पर अब तक तीन कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो चुकी है। भोपाल में कोरोनावायरस सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों में फैलता जा रहा है।

डी-मार्ट के 3 कर्मचारी और संक्रमित

बुधवार को बिजली कंपनी मैनेजमेंट के हेड ऑफिस में 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सेल टैक्स दफ्तर में 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही रायसेन रोड स्थित गेस्ट हाउस में रुके भिंड से कोरोना ड्यूटी पर आए विशेष सशस्त्र बल के 5 जवान आज भी पॉजिटिव मिले। इस तरह अब तक यहां पर रुके 12 जवान संक्रमित हो चुके हैं। इधर, जहांगीराबाद के डी-मार्ट के 3 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां पर कुछ दिनों पहले ही सेल्स मैनेजर संक्रमित मिला था। इससे पहले मानवाधिकार आयोग, जिला अदालत और एंबुलेंस 108 के दफ्तरों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है। 

Follow Us On You Tube