इंडियन एयर फोर्स को मजबूत करेंगे राफेल एयरक्राफ्ट, अप्रैल 2022 तक आ जायेगा पूरा बैच
नई दिल्ली। राफेल एयरक्राफ्ट चौथी पीढ़ी का दो इंजनों वाला, मल्टीरोल, कैनार्ड-डेल्टा विंग फाइटर प्लेन है। राफेल एयरक्राफ्ट अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। राफेल एयरक्राफ्ट में बहुत ऊंचाई वाले एयरबेस से भी उड़ान भरने की क्षमता है।
