OTT प्लेटफॉर्म के लिए त्रि-स्तरीय तंत्र होगा : प्रकाश जावडेकर
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि अब OTT प्लेटफॉर्म और डिजिटल मीडिया को अपने बारे में जानकारी देनी होगी, एक शिकायत निवारण तंत्र होना चाहिए

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि अब OTT प्लेटफॉर्म और डिजिटल मीडिया को अपने बारे में जानकारी देनी होगी, एक शिकायत निवारण तंत्र होना चाहिए जिसमे OTT प्लेटफॉर्म के लिए त्रि-स्तरीय तंत्र होगा और उस तंत्र में OTT प्लेटफॉर्म और डिजिटल मीडिया को अपने बारे में जानकारी देनी होगी,
यह भी पढ़े :- सोशल मीडिया को 2 श्रेणियों में बांटा जाएगा : रविशंकर प्रसाद
मंत्री ने आगे कहा कि सेल्फ रेगुलेशन होनी चाहिए, जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट का सेवानिवृत्त जज करेगा या इस श्रेणी का कोई प्रख्यात व्यक्ति करेगा जिसके लिये एक ओवरसाइड तंत्र भी काम करेगा
We have decided to have a 3-stair mechanism for OTT platforms. OTT and digital news media will have to disclose their details. We are not mandating registration, we are seeking information: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/1U7xRzR8Ja
— ANI (@ANI) February 25, 2021