सुशांत सिंह राजपूत केस - रिया चक्रवर्ती समेत 33 आरोपियों के खिलाफ 14,000 पन्नों की चार्जशीट दर्ज
एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो” इस मामले में ड्रग्स लिंक की जांच कर रही है.

मुंबई - रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगो के खिलाफ लगभग 14,000 पन्नों की चार्जशीट सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केश में फाइल की गई है. मुंबई सेशंस कोर्ट की विशेष NDPS कोर्ट में चार्जशीट फाइल जमा की गई है. पिछले साल 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव मिला था. पहले पहल खुदकुशी की बात से शुरू हुए मामले में बाद में आर्थिक अपराध के साथ ड्रग्स का एंगल जुड़ा था. केंद्रीय एंटी-ड्रग्स “ एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो” इस मामले में ड्रग्स लिंक की जांच कर रही है.