पेट्रोल और डीजल पर महंगाई के विरोध में कांग्रेस की विधायक समेत महिलाओ ने विधान सभा के ट्रेक्टर खीच कर प्रदर्शन किया
हरियाणा - महिलाओ के ट्रेक्टर खिचने का मामले पर महिला आयोग का एतराज हरियाणा विधानसभा के सामने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर के जरिए विरोध करने पहुचे थे।

हरियाणा - महिलाओ के ट्रेक्टर खिचने का मामले पर महिला आयोग का एतराज ,हरियाणा विधानसभा के सामने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर के जरिए विरोध करने पहुचे थे। उनके ट्रैक्टर को महिला विधायक एवं अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध करते हुए खींचा था। और खास बात यह थी कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा था. अब उस उस तस्वीर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है की कोई भी पार्टी इस तरह से संवेदनहीन कैसे हो सकती है।महिलाओ से ट्रेक्टर कैसे खिचवाया जा सकता है.